चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के लिए ३५० हिन्दुत्वनिष्ठों का सहभाग !
हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए ११ जूनसे गोवामें अधिवेशन प्रारम्भ !
हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु संगठनोंका राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण करनेवाला चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन ११ जूनसे गोवामें प्रारम्भ हो रहा है । १७ जूनतक चलनेवाले इस अधिवेशनमें भारतके २१ राज्यों सहित नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंकाके १२५ से अधिक हिन्दू संगठनोंके ३९१ प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । दिल्ली ,हरियाणा व् पंजाब से ४० हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित होनेवाले हैं, ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समितिके श्री सुरेश मुंजाल , समन्वयक ने यहांकी पत्रकार परिषदमें दी । इस पत्रकार परिषदमें श्री संजीव कुमार , सनातन संस्था व् फैथ फाउंडेशन के श्री अशोक किन्नी व् श्री राहुल चौधरी उपस्थित थे ।
श्री सुरेश मुंजाल ने आगे कहा कि गत ३ राष्ट्रीय अधिवेशनोंमें निश्चित हुए अनुसार दिल्ली, पंजाब राज्यमें भी गोहत्या बंदी , लव जिहाद , पुरातन मंदिरों की स्थिति में सुधार, पाकिस्तान व् बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आघात , बांग्लादेशी घुसपैठ आदि विभिन्न विषयोंपर आन्दोलन किए गए चतुर्थ अधिवेशनमें इसी कार्यको अधिक गति देनेका प्रयास किया जाएगा । इस अधिवेशनको हिन्दुत्वके विषयमें मोदी शासनसे क्या अपेक्षाएं हैं, इस विषयमें देश-विदेशके प्रसारमाध्यमोंका ध्यान लगा हुआ है ।
इस अधिवेशनमें यहांसे सनातन संस्था के श्री संजीव कुमार , फैथ फाउंडेशन के श्री अशोक किन्नी व् राघव चौधरी , पंजाब गोरक्षा डाल के श्री सतीश प्रधान , प्राधयापक श्री नीरज अत्रीजी व् अन्य मान्यवर सम्मिलित होंगे । अधिवेशनके लिए सभी लोग १० जून को गोवाकी ओर प्रयाण करनेवाले हैं ।
आपका विनीत,
श्री सुरेश मुंजालपंजाब व हरियाणा राज्य समंवयक
हिन्दू जनजागृति समिति
(संपर्क – ९८११४१४२४७) www.hindujagruti.org
No comments:
Post a Comment