Tuesday, February 26, 2013

मंदिर बनें सेवा के केंद्र : विनोद बंसल
निगम पार्षद तनेजा ने किया आर्य होम्यो औषधालय का उद्घाटन
नई दिल्ली, फ़रवरी 25, 2013। समाज कल्याण के लिये यह आवश्यक है कि प्रत्येक मंदिर से कोई न कोई सेवा कार्य अवश्य चले। दक्षिणी दिल्ली स्थित आर्य समाज संत नगर में स्थानीय निगम पार्षद श्री के सी तनेजा द्वारा आर्य होम्यो औषधालय के उद्घाटन अवसर पर आज आर्य समाज के कार्यकारी प्रधान व विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने कहा कि हमारे मंदिर धर्म, आध्यात्म व आत्मिक उन्नति के साथ अच्छे स्वास्थ्य, समाज चेतना व सेवा के प्रमुख केंद्र भी बने जिससे हिंदू समाज का कोई भी व्यक्ति निर्बल व असहाय न रह सके। वरिष्ठ होम्यो पेथिक चिकित्सक डा मीनाक्षी शर्मा ने उपस्थित जन समूह को विश्वास दिलाया कि वे वैसे तो प्रत्येक मंगल, वीर व शनिवार को सायं चार से पाँच मंदिर में उपस्थित रहेंगी ही किंतु यदि आवश्यकता हुई तो लोगों को रोग मुक्त करने हेतु और समय भी देंगी।
होम्योपेथिक डिस्पेंसरी के उद्घाटन से पूर्व समाज संचालिका श्रीमती विमलेश आर्या ने पवित्र वेद मंत्रों के माध्यम से दक्षिणी दिल्ली वेद प्रचार मण्डल के प्रधान श्री जितेंद्र डाबर व महामंत्री श्री चतर सिंह नागर की उपस्थिति में एक बृहद यज्ञ करवाया। यज्ञ के यजमान क्षेत्रीय समाज सेवी श्री दिनेश अग्रवाल व श्रीमती गीता अग्रवाल रहे। जहां एक ओर प्रसिद्ध भजन गायिक श्रीमती सुदेश आर्या के कर्ण प्रिय भजनों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए तो वहीं छोटी बच्चियों कुमारी वाणी व विदुषी के निर्देशन में हुये पूर्ण वंदे मातरम् के गायन ने सबके रग-रग में देश भक्ति का संचार किया।
इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर व संत नगर रेज़िडेंट वेल्फ़ेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सुभाष मल्होत्रा, आर्य समाज श्री निवास पुरी के श्री सुशील आर्य, जी के-1 सत्संग सभा के श्री एस सी गर्ग, पूर्व निगम पार्षद श्रीमती लीला बिश्ट, विहिप-दक्षिणी दिल्ली के अध्यक्ष श्री जगदीश भयाना, जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल चतुर्वेदी, आर एस एस के नगर कार्यवाह श्री मनीश गुप्ता व डेनमार्क से आए श्री एलन के अलावा आर्य समाज के कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सूद, संरक्षक श्री रामकृष्ण व श्री जगदीश गांधी, सहकोषाध्यक्ष श्री विनोद कौशिक, श्रीमती राज सूद, श्रीमती कांता रानी व श्रीमती प्रतिभा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नित्य प्रति हवन व वेद पाठ करने के पश्चात ही विद्यालय जाने वाले बच्चों को मंच से सम्मानित किया गया जिसमें पाँचवी कक्षा की कुमारी अंजलि की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई तथा नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाले श्री अरुण होरा व श्री जवाहर लाल आहूजा को आर्य समाज के हनुमान की उपाधि से सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

India beat Sri Lanka 7 wickets in Indore India beat Sri Lanka by seven wickets in Indore. Virat Kohli hit an unbeaten 30 as  India   ...