Saturday, May 12, 2012

श्री राधा कृष्ण मन्दिर को तोडा जाना निन्दनिय : विहिप


नई दिल्ली। मई 12, 2012। नई दिल्ली के कैनिंग रोड स्थित राधा कृष्ण मन्दिर के तोडे जाने की विश्व हिन्दू परिषद घोर निन्दा करती है। विहिप दिल्ली के महामन्त्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने सरकार द्वारा देश की आज़ादी से भी पूर्व के बने इस मन्दिर के तोडे जाने की कडे शब्दों में निन्दा की है।
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने विहिप की एक बैठक के बाद बताया कि देश की राजधानी के बीचों-बीच स्थित मन्दिर का तोडा जाना औरंगज़ेबी शासन की याद दिलाता है। विहिप की इस बैठक में सरकार से कहा कि राजधानी में अकारण पुरातन मन्दिरों को बली का बकरा बनाया जाना सर्वथा निन्दनीय है।

No comments:

Post a Comment

India beat Sri Lanka 7 wickets in Indore India beat Sri Lanka by seven wickets in Indore. Virat Kohli hit an unbeaten 30 as  India   ...