Tuesday, November 3, 2015

SAMAJWADI PARTY PRESS RELEASE

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के नतीजों ने साबित कर दिया है कि जनता के बीच मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता और समाजवादी सरकार के कार्यो के प्रति भरोसा कायम है। भाजपा के झूठ, बसपा की लूट और कांग्रेस के घोटालों से त्रस्त जनता ने इन दलों को सबक सिखा दिया है। जिला पंचायत की 3112 सीटों में 60 प्रतिशत जीत समाजवादी प्रत्याशियों की हुई है। बसपा को 10 प्रतिशत और भाजपा को 8 प्रतिशत स्थानों पर जीत मिली है। कांग्रेस के मात्र 2 प्रतिशत प्रत्याशी जीते है। शेष स्थानों पर निर्दल तथा अन्य दल हैं। जीत का यही प्रतिशत क्षेत्र ंपंचायत के चुनावों में भी रहा है।
झूठे वादे करके भाजपा ने लोकसभा में बहुमत पा लिया लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रति केन्द्र सरकार का रवैया सौतेला ही रहा है। भाजपा का प्रदेश नेतृत्व साढ़े तीन साल से सांप्रदायिक विवाद पैदा कर प्रदेश में अराजकता फैलाने के काम में लगा रहा है। बसपा और कांग्रेस अपने पुराने कारनामों के कारण अप्रासंगिक होती जा रही है। विपक्षी दलों ने समाजवादी सरकार के विकास कार्यो में रोड़ा अटकाने का ही काम किया है।
जनता ने इस बात को लक्षित किया है कि समाजवादी सरकार ने लगातार विकास के एजेण्डा पर ही काम किया है। उन्होने समाज के सभी वर्गो के कल्याण की योजनाओं को साकार किया है। प्रदेष में गरीबों, पिछड़ों, नौजवानों, अल्पसंख्यको सभी को सम्मानपूर्वक जीने का अवसर दिया गया हैं। जनता ने इसको अपनी स्वीकृति दी है और चुनावों में समाजवादी पार्टी को जबर्दस्त जीत दिलाई हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी मतदाताओं का आभार मानते हुये उन्हें बधाई देती है।
(राजेन्द्र चौधरी)
प्रदेश प्रवक्ता

No comments:

Post a Comment

India beat Sri Lanka 7 wickets in Indore India beat Sri Lanka by seven wickets in Indore. Virat Kohli hit an unbeaten 30 as  India   ...