Monday, October 22, 2012

 पंच मुखी हनूमान मंदिर में पंच दिवसीय चालीसा पाठ
विहिप उपाध्यक्ष समेत अनेक भक्तों ने लिया हिस्सा


नई दिल्ली अक्तूबर 21, 2012। हनूमान चालीसा समस्त कष्टों के निवारण में राम वाण औषधि का काम करती है। बाहरी रिंग रोड से वसंत विहार की ओर जाने वाले पूर्वी मार्ग पर स्थित प्राचीन पंचमुखी हनूमान मंदिर में चल रहे पंच दिवसीय हनूमान चालीसा के कार्य क्रम में बोलते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने कहा कि इसके नियमित पाठ और बजरंग बली के गुणों को जीवन में धारण करने वाला व्यक्ति सदा सुखी रहता है।

कार्यक्रम में विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल, मीडिया टोली के सदस्य श्री राकेश पाण्डेय, मंदिर समिति के प्रधान श्री रूबी सिंह सहराबत, महामंत्री श्री अनिल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विनोद गौड, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह, सचिव श्री अजय राय व श्री स्मृति सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने चालीसा में भाग लिया तथा मन्दिर के दर्शन किए। समिति के कहा है कि बजरंग बली के पंच मुखी रूप के दर्शन व पंच  दिवसीया हनूमान चालीसा के पूर्ण होने पर नवमी यानि आगामी मंगलवार(23/10/12) को विशाल भण्डारे का आयोजन रहेगा जिसमें बडी संख्या में भक्त सामिल होंगे।

भवदीय

(विनोद बंसल)
मीडिया प्रमुख, इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली
मो-9810949109

No comments:

Post a Comment

India beat Sri Lanka 7 wickets in Indore India beat Sri Lanka by seven wickets in Indore. Virat Kohli hit an unbeaten 30 as  India   ...